20 बेस्ट एनएफटी(NFT) मार्केटप्लेस कोनसे है ? जानिए इस आर्टिकल मे |

डिजिटल संपत्ति की खोज के लिए खरीदार के रूप में एनएफटी बाजार आवश्यक हो जाता है सभी एनएफटी मार्केटप्लेस सभी प्रकार के एनएफटी का समर्थन नहीं करते क्योंकि यह अलग-अलग ब्लॉकचेन का इस्तेमाल  करते हैं  ।इसके अलावा एनएफटी मार्केटप्लेस इस्तेमाल करने के लिए आपके पास डिजिटल वॉलेट का होना अनिवार्य है।।

1)Rarible(रॅरिबल )- यह मार्केट प्लीज 2020 में लांच हुआ था एक वितरित नेटवर्क के रूप में इतने बिचौलियों की आवश्यकता को समाप्त कर कलाकारों को रॉयल्टी के रूप में अपना हिस्सा निर्दिष्ट करने की अनुमति दी है।

image

2)Open sea(ओपन सी)- यह सर्वश्रेष्ठ एनएफटी मार्केटप्लेस में से एक माना जाता है यह 2018 में लांच हुआ था इसका दैनिक व्यापारिक महत्व $49.18 है।

image 1

3)Foundation( फाउंडेशन)- यह मार्केटप्लेस विशेष रूप से डिजिटल कला पर केंद्रित है। यह बाकी के प्लेटफॉर्म्स की तुलना मे बहुत ही सिम्पल है ओर तो ओर यह फ्री मे लिस्टिंग भ support करता है |

आप यह पर अपने आर्ट्वर्क को लिस्ट कर सकते है और फ्री मे सेल भी कर सकते है जिसपेर आपको कमिशन भी मिल सकता है |

image 2

4)Super rare(अति दुर्लभ)- यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जो डिजिटल कला संग्रह संस्कृति को संरक्षण प्रदान करने का प्रयास करता है।

image 3

5)Makers placeयह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां आपको अद्भुत कलाकृतियों की एक विस्तृत श्रंखला प्राप्त होती है यहां रचनाकारों को उनकी कला बिक्री पर प्रथम रूप से 15% तथा हर बार फिर बेचे जाने पर 10% की रॉयल्टी कमीशन प्राप्त होता है।

image 4

6) Knoworign(ज्ञातव्य)- यह प्लेटफार्म दुर्लभ कलाकृतियों को खोजने एकत्र करने एवं बेचने के अवसर प्रदान करता है यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जो उन कलाकारों के लिए काफी महत्वपूर्ण हो जाता है जो प्रमाणिकता और विशिष्टता को अधिक महत्व देते हैं और संग्रहकर्ताओं के सामने विशिष्ट कौशल और विशेषज्ञता प्रदर्शित करना चाहते हैं।

image 5

7)Nifty gateway यह प्लेटफार्म सीमित संस्करणों की  निफ्टी पर मेजबानी करता है यहां क्रेडिट कार्ड से एनएफटी कार्ड खरीद सकते हैं मटामास्क या किसी अन्य डिजिटल वॉलेट की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

image 6

8)Mintable–  इस प्लेटफार्म पर आप फोटो ,संगीत ,डिजिटल संग्रहणी, ई गेम संपत्ति  बेच व खरीद सकते हैं ।यह प्लेटफॉर्म खुद को एनएफटी द्वारा संचालित एकमात्र डीईओ कहता है mintable डीएओ का अपना गवर्नेंस टोकन mint  है जिसे ट्रेडिग के माध्यम से प्लेटफार्म पर एकत्र किया जा सकता है।

image 7

9)Myth market यह हीरोज बेचने वाला बाजार ,डिजिटल गार्बेज पेल किड्स कार्ड और ट्रेंडिंग कार्ड पर ध्यान देता है यह कई मार्केटप्लेस का समर्थन करता है।

image 9

10)Decentraland– यह प्लेटफॉर्म 2020 में लांच हुआ था यहां संग्रहणीय वस्तुओं की एक पूरी श्रृंखला उपयोगकर्ताओं को प्राप्त होती है। यहां सभी संपत्ति एथेरियम के आधार पर एक स्मार्ट अनुबंध के भीतर संग्रहित होते हैं।

image 8

11)Atomic market 

यह मार्केटप्लेस परमाणु संपत्ति के लिए EOSIO ब्लॉकचेन पर उपस्थित होता है यह वास्तविक संग्रह और दुर्भावनापूर्ण संग्रह में अंतर करता है इसके अलावा यह संग्रहों को सत्यापन चेनमार्क  प्रदान करता है।

image 10

12)Enjine मार्केटप्लेस- 

इस प्लेटफार्म का उच्च स्तर के उपयोगकर्ताओं की संतुष्टि वाले प्लेटफार्म में से एक होने का रिकॉर्ड है इसमें 832,000 से अधिक का nft कारोबार किया है जल्दी गेमिंग आइटम प्राप्त करने के लिए Enjine wallet का उपयोग किया जा सकता है।

image 11

13)Oshen (ओशेन)- यह एक ऐसा एनएफटी मार्केटप्लेस है जो प्राकृतिक कला और शीर्ष एथलीटों पर विशेष ध्यान देता है बाजार में उपस्थित कलाकृतियां मुख्य रूप से एथलीटों पर केंद्रित नजर आती हैं।

image 12
https://oshen.io/

14)Axie infinity(एक्सी इंफिनिटी मार्केट)- यह एक ऐसा मार्केट है जो गेमिंग संपत्ति पर आधारित है।

image 15

15)NBA TOP SHOT(एनबीए टाप शार्ट)- यह मार्केटप्लेस मुख्य तौर पर स्पोर्ट्स आधारित है खास तौर पर बास्केटबॉल के लिए।

image 14

16) Binance NFT-यह प्लेटफार्म आने वाले समय में बड़ा बदलाव लाने में सक्षम है क्योंकि यह एक बड़े बाजार को साझा करता है यदि आप भविष्य में की सोच रहे हैं तो आप बिजनेस एनएफटी के बारे में सोच सकते हैं।

image 16

17)cargo( कार्गो)- यदि आप एनएफटी कार्ड, गेमिंग आइटम और अन्य कलाकृतियां आदि बनाना प्रदर्शित करना या खरीदना बेचना चाहते हैं तो कार्गो आपके लिए वन स्टॉप समाधान साबित हो सकता है।

18)Bakery swap( बेकरी स्वैप)- एनएफटी बनाने के लिए यह प्लेटफॉर्म विश्वसनीय और सर्वश्रेष्ठ एनएफसी मार्केटप्लेस है।

image 17
https://www.bakeryswap.org/#/home

19)Nft showroom- सभी प्रकार की डिजिटल कलाकृतियों को खरीदने के लिए एनएफटी शोरूम एक अच्छा विकल्प है यहां कलाकृति पुनः बेचने पर कलाकार को 5% की रॉयल्टी प्राप्त होती है जबकि प्लेटफार्म 10% का कमीशन लेता है।

image 18
https://nftshowroom.com/

20)protion(पोर्शन)- यह प्लेटफार्म सभी उपयोगकर्ताओं को संग्राहक बनने की अनुमति देता है यह विभिन्न कलाकृति और संग्रहणी वस्तुओं का संग्रहण करने और एक ही स्थान पर उनको प्रबंधित करने में सक्षम है जिससे उनके लेनदेन में आसानी होती है।

image 19
https://portion.io/

Leave a Comment