NFT(नॉन फंजीबेल टोकन) क्या है ? What is NFT

NFT का बढ़ता क्रेज

वैसे तो आज के समय में कमाई और इन्वेस्टमेंट के लिए काफी विकल्प मौजूद है परंतु हाल में उनमें एक नए और बेहतरीन विकल्प के तौर पर एनएफटी (NFT) को देखा जा रहा है वर्तमान समय में एनएफटी चर्चा में बना हुआ है गूगल ट्रेंड्स के आंकड़ों के अनुसार NFT ने Crypto को भी पीछे छोड़ दिया हैं।

आखिर क्या है एनएफटी (NFT)?

एनएफटी का मतलब होता है नॉन फंजिबल टोकन।

“NFT या नॉन फन्जिबल टोकन बिटकॉइन और क्रिप्टो करेंसी की तरह ही एक क्रिप्टोग्राफिक टोकन होता है परंतु यह अपने आप में यूनिक होता है क्योंकि इसकी एक यूनिक आईडी कोड होता है बिल्कुल उसी तरह जैसे आपके फिंगरप्रिंट यूनिक होते हैं।”

एनएफटी का अस्तित्व 2014 के बाद से ही देखा गया यह एक ऐसा डिजिटल टोकन है जिसके जरिए ऑनलाइन पेंटिग, गेम, म्यूजिक, मीम, कार्ड्स को खरीदना और बेचना संभव है परंतु यह सभी आर्ट्स काफी यूनिक होती है क्योंकि यह पूरे विश्व में सिर्फ एक ही होती है। 

NFT कलाकारों के लिए एक उगते हुए सूरज के समान है इसके जरिए वे अपने कौशल और कला को मोनेटाइज करा कर लाभ कमा सकते हैं इसके बाद यदि उनकी कलाकृति या उनके द्वारा क्रिएट कोई उत्पाद कहीं भी बिकता है तो उस राशि का 10 से 5% तक उन्हें जीवनभर प्राप्त होता रहेगा।

 एनएफटी के जरिए एक डिजिटल सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है जिससे यह सुनिश्चित हो जाता है कि कलाकार की आर्ट का कॉपीराइट किसी और के पास में ना जा सके।

परंतु एनएफटी को खरीदा या बेचा नहीं जा सकता क्योंकि यह एक नॉन फंजिबल टोकन होता है इस कारण यह बिटकॉइन से थोड़ा अलग होता है मतलब कि एनएफटी करने पर ट्रांजैक्शन  क्रिप्टो करेंसी के जरिए ही की जाएगी ।

दरअसल,एनएफटी में एथरियम ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है जिससे इसमें दर्ज नीलामी और संपत्ति का डाटा डिलीट नहीं हो सकता यह एक डिजिटल संपत्ति है जो वैल्यू को जनरेट करती है।

एनएफटी कैसे काम करता है?

2015 में एक वायरल मीम को एनएफटी के रूप में 38 लाख रुपए का बेचा गया ऐसी कोई डिजिटल चीज जिसकी कोई और कॉपी ना हो को एनएफटी करा कर लोग पैसा कमा रहे हैं यदि किसी व्यक्ति के पास एनएफटी है तो इसका तात्पर्य है कि उस व्यक्ति के पास कोई यूनिक डिजिटल आर्ट वर्क है।

 NFT विश्व में आनलाइन नीलामी की तरह काम कर रहा है जहां केवल यूनिक और ऐसी संपत्ति की नीलामी होती है जो केवल एक ही है जैसे कोहिनूर और मोनालिसा की पेंटिंग। हालांकि एनएफटी के जरिए कोई भी वीडियो, ऑडियो, पेंटिंग, गेम आदि बेचा जा सकता है इसके बदले आपको क्रिप्टो करेंसी में पेमेंट होती है परंतु यह आर्ट यूनिक होना आवश्यक है । एनएफटी एक डिजिटल सर्टिफिकेट प्रदान करता है जो किसी संपत्ति के मालिकाना हक को तय करता है यह एक डिजिटल संपत्ति है यानी आप इसे डिजिटल रूप से खरीद सकते हैं बेच सकते हैं।

एनएफटी को डिजिटल मार्केट प्लेस में ही खरीदना बेचना संभव है उदाहरण के लिए जैसे फिजिकल आर्ट की नीलामी में बोली लगाई जाती हैं और जो व्यक्ति ज्यादा बोली लगाता है उसको आर्ट बेंच दिया जाता है इसके बदले कलाकार को पैसे दे दिए जाते हैं ऐसे ही बोली एनएफटी में ऑनलाइन लगाई जाती है और यहां पर बिकने वाली वस्तु या संपत्ति भी डिजिटल होती है ।

इसके साथ इसका एक फायदा यह भी है कि इसके जरिए ओरिजिनल आर्टिस्ट की पहचान भी संभव हो सकती है।

इस प्रकार बिटकॉइन जिस तरह एक डिजिटल संपत्ति है उसी प्रकार एनएफटी एक यूनिक डिजिटल संपत्ति है इसके हर टोकन की वैल्यू यूनिक होती है।

ऐसा लगता है एनएफटी में डिजिटल विश्व और आर्ट सम्मिलित रूप से हैं यदि आपके पास ऐसी कोई डिजिटल आर्ट है जो अपने आप में अनोखी है और विश्व में एकलौती है तो आप एनएफटी के रूप में एक टोकन प्राप्त कर सकते हैं ।

यह टोकन दिखता नहीं है परंतु फिर भी इसके जरिए आप मुनाफा कमा सकते हैं। NFT आपको एक ओनरशिप सर्टिफिकेट देता है जिसकी भी कला इस योग्य होती है उसे अपनी कला का ओनरशिप सर्टिफिकेट मिलता है यह आपको कॉपीराइट का अधिकार देता है।

एनएफटी का इस्तेमाल कैसे किया जाता है?

लंदन में उपस्थित 12 साल के बच्चे Benyamin Ahmed ने एक डिजिटल आर्ट वर्क बनाया जिसका नाम उसने “weird whales” रखा और यह एनएफटी में 2 करोड़ 93 लाख का बेचा गया!

आप सोच रहे होंगे इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है?

ऑनलाइन मार्केट में कुछ प्लेटफार्म उपस्थित होते हैं जैसे रेरीबल (Rerible), ओपेनसी (OpenSea) जिन पर कलाकार अपनी कलाकृति की नीलामी कर सकते हैं इन सभी पर खरीद-फरोत  क्रिप्टो करेंसी में की जाती है। एनएफटी खरीदने के लिए सेलर को पेमेंट बिटकॉइन, एथरियम से ही की जाती है। 

इसके लिए आपको चाहिए कि आप पहले एक एथेरियम अकाउंट बनाएं और उसे प्लेटफार्म से लिंक कराएं तभी आप अपनी आर्ट को प्लेटफार्म पर  बेच सकते हैं।

 जिसमें आप उसकी कीमत और लॉयल्टी भी डाल सकते हैं इससे आपकी आर्ट यदि यूनिक होगी तो आसानी से बिक सकती है जिसके खरीदे जाने पर और खरीददार से किसी अन्य को बेचे जाने पर भी आपको आपकी लॉयल्टी के अनुसार हमेशा पैसे मिलते रहेंगे।

भारतीय कलाकार और निर्माता coin-switch या wazirx जैसे स्वदेशी क्रिप्टो करेंसी प्लेटफार्म से लाभ प्राप्त कर सकते हैं यह प्लेटफॉर्म देश का पहला बाजार स्थल है जहां एनएफटी उपयोगकर्ता ऑडियो, वीडियो ,पेंटिंग आदि को बना सकते हैं और इनकी नीलामी के लिए इन्हें सूचीबद्ध भी करा सकते हैं।

परंतु एनएफटी यानी नॉन फंजिबल टोकन  का इस्तेमाल सिर्फ उन्हीं सामानों ,ऑडियो ,वीडियो ,पोस्टर इत्यादि के लिए किया जाता है जो डिजिटल और यूनिक होते हैं।  यह यूनिक एनएफटी प्राप्त करने के बाद यदि कोई आपकी आर्ट का इस्तेमाल करेगा तो उसे इसे खरीदना होगा।

एनएफटी कितने प्रकार की होती है?

वैसे तो ऐसा कहना कि इसके कितने प्रकार होते हैं कुछ ठीक नहीं होगा क्योंकि एनएफटी में कुछ भी हो सकता है परंतु हम यहां आपको कुछ प्रसिद्ध प्रकारों के बारे में बता रहे हैं।

  • इसमें सबसे लोकप्रिय संपत्ति की बात करें तो वह है डिजिटल आर्ट । लूनी के अनुसार अब तक का सबसे महंगा कलाकार बीपल है इनके द्वारा बनाया “एवरीडेज: द फर्स्ट 5000 डेज” का  आर्ट का टुकड़ा 69 मिलियन बेचा जा चुका है इसके अलावा यहां पर लघु वीडियो और गिफ्ट को भी मिलियन डॉलर में बेचा जा रहा है । बीटल का ही क्रॉसरोड नाम का एक 10 सेकंड का वीडियो जिसमें डॉनल्ड ट्रंप को नग्न जमीन पर लेटे दिखाया गया है, $6.6मिलियन का बेचा गया।
  • इसके अलावा आप यहां संगीत को भी सेल कर सकते हैं जिसमें कैसेट, सीडी, रिकॉर्डिंग आदि हो सकते हैं इससे संगीतकार को 100% पैसे प्राप्त होते हैं।
  • एनएफटी स्पेस में एक और फ्रंटियर्स वीडियो गेम भी है यहां कंपनियां पूरे गेम को एनएफटी पर ना बेचकर केवल खेल सामग्री और पात्र ही बेच रही हैं।
  • आप यादगार खेल क्षणों की छोटी सी क्लिप भी बेच सकते हैं जिनमें खेल इतिहास जैसे ग्राउंड ब्रेकिंग या गेम चेंजिंग टचडाउन को बेचे सकते हैं यह 10 सेकंड जितनी छोटी हो सकती है लेकिन यह $200,000 से भी ज्यादा की बिक सकती है।
  •  मीम भी लोकप्रिय एनएफटी की सूची में शामिल है यह $30,000 से  $770,000 के बीच बेची जा रही है। अब तक की सबसे किमती मीम ‘डॉग मीम‘ है।
  • इसके अलावा आप डोमेन नाम पंजीकृत करा कर एनएफटी में बेच सकते हैं। यदि आप एनएफटी में इसे बेचते हैं तो बिचौलियों से बच सकते हैं और नाम के अन्यय स्वामित्व का दावा कर सकते हैं।
  • कई विविध ऑनलाइन आइटम भी एनएफटी में बेचे जा सकते हैं हाल में जैक डोर्सी ने अपने पहले ट्वीट को बेचा है और यह वास्तव में कुछ भी बेचने की संभावना को खोल देता है।

इस तरह आप एनएफटी में संग्रहणीय, आभासी फैशन ,गेमिंग ,वर्चुअल आइटम, पहचान ,मीम इत्यादि कुछ भी असीमित परंतु अनोखी संपत्ति बेच सकते हैं।

कैसे हुई एनएफटी की शुरुआत?

सर्वप्रथम एनएफटी 3 मई 2014 को Kevin McCoy और Anil Dash द्वारा बनाया गया परंतु Mccoy कहते हैं कि यह रचनात्मक तकनीक पर काम कर रहे कलाकारों की एक लंबी कहानी या इतिहास से निकला है।

इसकी शुरुआत 2012-13 में बिटकॉइन ब्लॉकचेन पर जारी रंगीन सिक्को से होती है ।

रंगीन सिक्के एक टोकन है जो ब्लॉकचेन पर वास्तविक विश्व की संपत्ति का प्रतिनिधित्व करते हैं इनका इस्तेमाल कीमती धातु और ब्रांड यहा तक कि किसी भी संपत्ति का स्वामित्व साबित करने की लिए किया जाता है ।

2016 में काउंटरपार्टी प्लेटफार्म पर ट्रेडिंग कार्ड और गेम लांच हुए इस प्रवेश ने ऐसी संपत्तियों को ब्लॉकचेन पर रखने के रास्ते खोल दिए साथ ही 2016 में ही मीम भी काउंटरपार्टी प्लेटफार्म पर आ गई लोगों ने दुर्लभ पेप्स  नामक विषेश गेम पर संपत्ति जोड़ना शुरु कर दिया ।

“पेपे फ्रॉग “नाम से एक हास्य चित्र अत्यंत लोकप्रिय मेमो में से एक है। 2017 में रेयर पेप्स की लाइव नीलामी हुई जो दुर्लभ डिजिटल कला महोत्सव में आयोजित की गई थी। 2018 में कलाकार केविन एबाश ने ‘द फॉरएवर रोज‘ नामक क्रिप्टो आर्ट के खूबसूरत टुकड़े का एक मिलियन डॉलर में लेनदेन का नेतृत्व किया ।

इसके पश्चात 2021 तक इसकी लोकप्रियता और जागरूकता काफी हद तक बढ़ चुकी है पारंपरिक कला दलाल जहां नीलामी में 40% तक स्वयं के पास रख लेते थे वहां अब ओपनसी को कला ,संगीत, डोमेन नेम, संग्रहणीय और व्यापारिक कार्ड के लिए बड़ा बाजार माना जाता है।

क्या होगा एनएफटी का भविष्य?

एक शोध कंपनी DappRadar के अनुसार ब्लॉकचेन पर जारी एनएफटी का कुल मूल्य जो पिछले साल 340 मिलियन डॉलर था अब 14.3 बिलियन डॉलर हो चुका है मार्केट रिसर्च फर्म हेरिस द्वारा मार्च में की गई एक स्टडी की माने तो 11% अमेरिकी लोगों का कहना है कि उन्होंने एनएफटी खरीदा है यह कमोडिटी मार्केट में खरीदारी करने वाले लोगों का कुछ फ़ीसदी ही कम है।

एक अन्य एनालिस्ट जेफरीज के अनुसार एनएफटी का मूल्य अगले साल में दुगना हो सकता है और साल 2025 तक 80 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है इसके अलावा टोकन का यूज भी तेजी से बढ़ सकता है समय के साथ यह डिजिटल और वास्तविक दोनों रूपों में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

एनएफटी रिपोर्ट 2020 के अनुसार “2020 में एनएफटी की बिक्री 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर को पार कर चुकी है।

हाल में भारत सरकार और आरबीआई भी क्रिप्टो करेंसी के लिए रूपरेखा तैयार करने पर विचार विमर्श कर रहे हैं परंतु भारत में NFT कब प्रचलन में आएगा इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता भारत के लिए एनएफटी एक बिल्कुल नया कांसेप्ट है और एनएफटी पर भी मतभेद है जिससे एक्सपर्ट का मानना है कि भारत में एनएफटी आने में समय लगेगा।

हालांकि अभी एनएफटी बाजार में बहुत कुछ खोजा जाना बाकी है परंतु विकासशील बुनियादी ढांचे और एनएफटी के क्षेत्र में हो रहे नवाचार की बढ़ती गुंजाइश विविध क्षेत्रों में उनके अनुप्रयोगों को बढ़ावा दे सकती है इसलिए नए प्रकार के एनएफटी के उभरने की अपेक्षा करना अनुचित नहीं होगा।

Leave a Comment