वर्तमान समय में जिस प्रकार nft और एनएफटी मार्केटप्लेस की चर्चा में वृद्धि हो रही है। उसी प्रकार आज लोग एनएफटी मीटिंग(NFT Minting) के विषय में भी बात कर रहे हैं ।
उन्हें यह जानने में दिलचस्पी है कि आखिर एनएफटी मीटिंग (NFT Minting) क्या है ?और यह कैसे काम करती है ? यदि आप भी इस विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारा यह लेख आपके लिए बेहद काम का साबित हो सकता है।
क्या है Minting?
हम आपको बता दें कि किसी चीज को बनाने की प्रक्रिया minting कहलाती है। किसी ब्लॉकचेन पर टकसाल होने का तात्पर्य है जानकारी को ब्लॉकचेन पर रिकॉर्ड करना ,उसे मान्य करना तथा नए ब्लॉक का निर्माण करना ।उदाहरण के लिए एक व्यक्ति नई क्रिप्टो करेंसी का टकसाल निर्मित कर सकता है या वह एनएफसी को mint भी कर सकता है।
क्या है NFT minting?
यदि आप एनएफटी मीटिंग(NFT Minting) के बारे में जानना चाहते हैं तो आपके लिए यह जरूरी है कि पहले आप यह जान लें कि एनएफटी क्या होता है एनएफटी एक अपुणिय टोकन है। जो आपके अद्भुत डिजिटल आर्ट वर्क के लिए प्रदान किया जाता है ।
इससे आप अपना और एनएफटी मार्केटप्लेस में बेंच सकते हैं और रॉयल्टी भी प्राप्त कर सकते हैं।
एनएफटी मीटिंग(NFT Minting) किसी वस्तु चाहे वह कोई कलाकृति या फिर क्विट हो उसे एक टोकन जारी कर ब्लॉकचेन पर अधिकृत कराने की प्रक्रिया होती है ब्लॉकचेन पर यह रिकॉर्ड हमेशा के लिए सुरक्षित रहते हैं।
एनएफटी मीटिंग(NFT Minting) के माध्यम से आप अपनी अद्भुत डिजिटल कलाकृति की बिक्री कर सकते हैं। साथ ही यह आपको डिजिटल संपत्ति में हिस्सेदारी रखने की अनुमति प्रदान करती है ।यदि एक बार यह संरक्षित कर ली जाए तो फिर इसमें संशोधन करना मुमकिन नहीं होता है ।
इसलिए यह ब्लॉकचेन पर सुरक्षित रहती है यदि आप खुद की संपत्ति को संरक्षित रखने और उसकी बिक्री के लिए एनएफटी बनाना चाहते हैं तो आप खुद का इस्तेमाल कर इसे सीख सकते हैं ।बस इसके लिए आपको क्रिप्टो करेंसी की पृष्ठभूमि और ब्लॉकचेन तकनीकी अच्छी जानकारी की आवश्यकता होगी।
एनएफटी मीटिंग(NFT Minting) से पूर्व आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आप एनएफटी मिंट कहां पर करेंगे ।आप पहले उस ब्लॉकचेन का चुनाव कर ले जहां पर आप एनेक्टमेंट करना चाहते हैं।
और यह भी जान लें कि वहां एनएफटी माइनिंग के लिए क्या गैस फीस का भुगतान करना होगा। कुछ प्लेटफार्म जैसे इथेरियम पर यह गैस फीस, नेटवर्क पर काम करने और प्रत्येक लेनदेन को सत्यापित करने के दौरान उपयोग में आई ऊर्जा के साथ अधिक या कम हो सकता है।
साथ ही अपनी एनएफटी मिनट(NFT Minting) करने की दिशा में आपको एनएफटी मार्केटप्लेस का ज्ञान भी ले लेना चाहिए ताकि आप अधिक प्रमाणिकता के साथ सन ग्राहकों को आकर्षित कर सकें कुछ मार्केटप्लेस जैसे : nifty,geteway,knoworing,super rare इत्यादि। हर किसी को अनुमति देने वाले प्लेटफार्म है ।
जबकि Rairble, foundation पर व्यापक परीक्षण प्रक्रिया द्वारा ही अनुमति मिलती है यह अधिक प्रमाणिक है इस कारण यह ज्यादा गंभीर संग्राहक को आकर्षित कर सकता है ।
हाल में भारत में भी waziX ने 31मई को अपना पहला एनएफटी मार्केटप्लेस लॉन्च किया है जो ना केवल भारत बल्कि दक्षिण पूर्वी एशिया के कलाकारों के लिए भी खुला है।
आप अपनी एनएफटी मिंट करने के लिए ऐसे प्लेटफार्म चुने जो आपको मिटं करने की सुविधा देते हो। साथ ही यदि आप बड़ी संख्या में है निफ्टी मिंट करना चाहते हो तो यह आपके लिए अधिक उपयोगी रहेगा ।
साथ ही आप यह भी ध्यान रखें कि गैस फीस पर होने वाली लागत को बचाने के लिए आप किसी ऐसे प्लेटफार्म का चुनाव ना कर रहे हो जो कि लोकप्रिय नहीं है। यदि ऐसा होता है तो आपको सही खरीददार नहीं मिल पाएंगे।
इसके अलावा आपको अपनी एनएफटी मिटं करने से पहले यह भी देख लेना चाहिए कि आपको उससे पर्याप्त लाभ मिल रहा है या नहीं ।
इसके अलावा आपको चाहिए कि आप अपने प्रशंसकों से अच्छे संबंध बनाएं और और यह सोच कर मिंट ना करें कि थोड़े समय के लिए आपको अप्रत्याशित लाभ मिल रहा है बल्कि लंबे समय तक की सोच रखें।
क्या है NFT minting की प्रक्रिया?
यदि आप किसी भी वस्तु को एनएफटी बनाना चाहते हैं तो आपको उसे ब्लॉकचेन लेज़र के एक हिस्से के रूप में बनाना होगा। इसके पश्चात इसका संशोधन करना आपके लिए संभव नहीं हो सकेगा और इसी कारण यह पूर्ण तहत सुरक्षित है ।
परंतु इस कार्य में भारी ऊर्जा का इस्तेमाल किया जाता है ।जिस कारण आपको गैस शुल्क का भुगतान करना होता है या आपको एक रचनाकार नेटवर्क शुल्क भी देना पड़ सकता है।
प्रक्रिया निम्न चरणों से गुजरती है:
1) यदि आप एनएफटी मीटिंग करना चाहते हैं तो सर्वप्रथम एक अद्वितीय संपत्ति को बनाए जो डिजिटल हो और साथ ही यह अपने आप में अनोखी होनी चाहिए इसके बाद आपको अपनी कला को ब्लॉकचेन पर रहने वाले डाटा में तब्दील करना होगा इसके लिए आप एथेरियम ब्लॉकचेन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
2) इसके पश्चात आपको कुछ क्रिप्टो करेंसी भी खरीदनी होगी जिसका आप अपने चुने गए ब्लॉकचेन पर उपयोग कर सकेंगे इस करेंसी को सपोर्ट करने के लिए आपके पास एक डिजिटल वॉलेट होना अनिवार्य है।
3) इसके बाद आपको चाहिए कि आप अपने वॉलेट को किसी एनएफटी बाजार से लिंक करा लें। Opensea, Mintable, Rarible जैसे सभी मार्केटप्लेस एनएफटी मीटिंग के लिए उपयुक्त रहेंगे। परंतु यह सभी मार्केटप्लेस अपना कुछ शुल्क भी आपसे लेते हैं।
4) इसके बाद आप चुने हुए मार्केटप्लेस पर अपनी एक प्रोफाइल बनाएं और साथ ही उसने अपनी सोशल मीडिया पेज की लिंक भी अपलोड करें और यह भी बताएं कि आप किस क्रिप्टो करेंसी में भुगतान स्वीकार करेंगे।
5) एनएफटी मार्केटप्लेस के प्लेटफार्म के होम पेज पर आपको अपने एनएसपी को नाम देने के लिए कहा जाता है यहां पर आप अपने द्वारा निर्धारित रॉयल्टी भी लिख सकते हैं मानक रॉयल्टी 5 से 10% तक होती है।इसके साथ ही आप नीलामी और कीमत आदि के बारे में भी लिख सकते हैं।
6) अपनी फाइल बनाने के बाद आप इसकी एक बार दोबारा जांच कर ले क्योंकि एक बार अपलोड होने के पश्चात इसमें संशोधन नहीं किया जा सकता।
7) आपकी फाइल इंटरप्लानेटरी फाइल सिस्टम पर अपलोड हो जाती है। इसके पश्चात आपसे गैस शुल्क भुगतान करने को कहा जाता है ।साथ ही आपके पास इसे रद्द करने का भी एक मौका होता है यदि आप अपनी एनएफटी की बिक्री अभी नहीं करना चाहते तो आप इसे अपने वॉलेट में सुरक्षित रख सकते हैं तब तक के लिए जब तक आप इसे बेचने को तैयार ना हो।
8) भुगतान के साथ आपकी एनएफटी खुले बाजार में बिकने के लिए तैयार हो जाती है ।आपको चाहिए कि आप मार्केटप्लेस पर संग्रह को से तालमेल बताएं और उनसे पर्याप्त फीडबैक प्राप्त करें।
प्रत्येक मार्केटप्लेस के प्लेटफार्म पर यह प्रक्रिया कुछ भी हो सकती है परंतु मूल बातें सभी में समान ही रहती है।
क्रिप्टो करेंसी मिनटिंग और माइनिंग क्या है?

हाल के समय में क्रिप्टो करेंसी काफी लोकप्रियता प्राप्त कर चुकी है पहले इसमें सिर्फ बिटकॉइन उपलब्ध था परंतु अब अन्य कई और क्रिप्टो करेंसी आ चुकी है क्रिप्टो करेंसी की मीटिंग और माइनिंग मैं मूल अंतर PoS( प्रूफ ऑफ स्टेक) और PoW( प्रूफ ऑफ वर्क) के बीच का है।
एल्गोरिथ्म का इस्तेमाल करते हुए PoS(प्रूफ ऑफ स्टेक) के प्रयोग से नए क्रिप्टो सिक्कों के निर्माण को क्रिप्टो करेंसी मीटिंग कहा जाता है। PoS वह प्रक्रिया है जो यह बताती है कि ब्लॉक कैसे बनाए और ब्लॉकचेन में डाटा को कैसे जोड़े।
इसके विपरीत क्रिप्टो माइनिंग की बात करें तो वह कुछ लोगों द्वारा जो ट्रांजैक्शन को वैलिडेट करते हैं होती है ।इसके बदले उन्हें बिटकॉइन प्राप्त होते हैं इसे ही माइनिंग कहा जाता है।
यह जरूरी प्रक्रिया है क्योंकि ब्लॉकचेन में कोई केंद्रीय अथॉरिटी नहीं होती। माइनिंग का काम करने की केवल मान्यता प्राप्त माइनरस को ही डिजिटल लेजर में ट्रांजैक्शन अपडेट करने की इजाजत दी जाती है इसके लिए वह PoW consensus protocol बना हुआ है।PoW नेटवर्क इसे बाहरी हमलों से बचाता है यह सरकुलेशन में नए कॉइन रिलीज करते हैं ।
क्रिप्टो माइनर द्वारा 2009 में माइनिंग से पहला बिटकॉइन शुरू किया गया था इसके लिए – को काफी जटिल क्रिप्टोग्राफिक गणितीय समस्याओं को हल करने की आवश्यकता होती है।
FAQ
Que- क्या प्रत्येक मार्केटप्लेस पर एनएफटी मीटिंग की जा सकती है?
Ans- अधिकतर एनएफटी मार्केटप्लेस आपको एनएफटी मिनट करने की सुविधा प्रदान करते हैं।
हमें उम्मीद है कि हमारे इसलिए से आपको एनएफटी मीटिंग के बारे में उचित जानकारी प्राप्त हो गई होगी।